भारत का भूगर्भिक संरचना Geological Structure of India

 भूगर्भ में चट्टानों की प्रकृति उनके क्रम तथा व्यवस्था को भूगर्भिक संरचना कहते हैं यह संरचना सामान्यतः पृथिवी के भीतर होने वाली शक्तिशाली विवर्तनिकी शक्तियों का परिणाम होती है किशी देश की भूगर्भिक संरचना चट्टानों अवन ढलानों के प्रकार और चरित्र मिटटी के भोतिक एवं रासायानिक गुणों खनिजों की उपलब्धता और भूमिगत जल संसाधनों की समझाने में मदद करती है अतः किसी भी देश का भौगोलिक अध्ययन करने से पूर्व वहां की भूगर्भिक संरचना का ज्ञान होना आवश्यक है 

भूगर्भिक समय सारणी 

भूगर्भिक संरचना के अध्ययन के पूर्व भूगर्भिक समय सारणी का ज्ञान प्राप्त कर लेना समीचीन होगा भूगर्भिक अभिलेखों


को यूरोप में विकसित भूगर्भिक समय सारणी के अधर पर वर्गीकृत किया जाता है इस आधार 

Post a Comment

0 Comments